Dinesh Karthik takes an absolute blinder of Daryl Mitchell, Dinesh Karthik makes up for his earlier mistake as he takes a sensational catch and Pandya strikes back after being hit for two sixes. Mitchell is the man who is sent back to the pavilion.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शानदार फील्डिंग का शानदार नमूना पेश किया। कार्तिक ने लॉग ऑन बाउंड्री पर डेरिल मिशेल का बेहतरीन कैच लपका जिसकी जमकर तारीफ हो रही है ,दिनेश कार्तिक ने 14.6 ओवर में युजवेंज्र चहल की गेंद पर डेरिल मिशेल (8) का तूफानी कैच लपका, जिसकी दूनिया तारीफ कर रही है।
#IndvsNZ #1stT20I #DineshKarthik #DarylMitchell